इस पक्षी के 16 सेकेंड का ये वीडियो अपको हैरान कर देगा

0

एक ऐसा पक्षी जिससे आपको प्यार हो जाएगा। ये पक्षी क्लासिकल टीवी के लुत्फ उठाता है साथ ही इन्सानों की तरह गाना बजाना भी करता है। ये जानकर आप और भी हैरान रह जाएंगे कि 1960 के एक टीवी शो ‘द एडम्स फैमिली’ के गाने की न सिर्फ़ धुन निकालता है , बल्कि उस पर शानदार डांस भी करता है। ये अपनी चोंच को उंगलियों की तरह इस्तेमाल करता है और साथ ही सीटी भी बजाता है।

इसे भी पढ़िए :  बराक ओबामा के फेयरवेल स्पीच में बेटी साशा नही थी साथ, आखिर क्यों?

16 सेकेंड का ये वीडियो आपको गुदगुदा देगा