आज चंद्रशेखर आजाद के गांव जाएंगे पीएम मोदी, ‘याद करो कुर्बानी’ कार्यक्रम की करेंगे शुरूआत

0

मध्य प्रदेश। देश की आजादी से पहले क्रांतिकारियों ने भारत छोड़ो आंदोलन की शुरूआत की थी। ये आंदोलन देश की आजादी में काफी मददगार साबित हुआ। इस आंदोलन के 75 साल हो रहे हैं, इस मौके पर महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के गांव में  ‘70 साल आजादी, याद करो कुर्बानी’ नाम से एक कार्यक्रम शुरू करने जा रहे है। इस कार्यक्रम की शुरूआत आज पीएम मोदी चंद्रशेखर आजाद के गांव से शुरूआत करेंगे। इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिला स्थित चंद्रशेखर आजाद के जन्मस्थान भाबरा में भारत छोड़ो आंदोलन की जयंती पर ‘70 साल आजादी, याद करो कुर्बानी’ अभियान शुरू करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  राहुल बोले, मोदी जी झृठ बोलना बंद करें, OROP देने का वादा पूरा करें

मोदी अलीराजपुर जिले के भाभरा गाँव (अब चंद्रशेखर आज़ाद नगर) का दौरा कर शहीद चन्द्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। भाभरा गांव आजाद का जन्मस्थान है। मोदी भारत छोड़ो दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसे भी पढ़िए :  'पवित्र कुरान को फिर से लिखने जैसा होगा, तीन तलाक को अवैध करार देना'

यह कार्यक्रम भारत छोड़ो आंदोलन के 75 साल पूरे होने पर हो रहा है। मोदी फिर झोतराडा गांव में “70 साल आजादी, याद करो कुर्बानी’ नामक कार्यक्रम लॉन्च करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  ब्लैकमनी के खिलाफ सरकार की बड़ी कार्रवाई, ED ने की 300 कंपनियों पर तबाड़तोड़ छापेमारी

अभियान के तहत नौ से 14 अगस्त तक केंद्रीय मंत्री भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े स्थानों विशेष तौर पर शहीद नेताओं के जन्मस्थान का दौरा करेंगे।