अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप का विरोध जितना बाहर हो रहा है उतना ही उनकी अपनी पार्टी के भीतर हो रहा है। ताजा मामला है रिपब्लिकन पार्टी के पचास राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञों के सिग्नेचर वाला एक खुला पत्र। इस चिट्ठी में पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप के बारे में कहा गया है कि अगर ट्रंप यह चुनाव जीत जाते हैं तो वो अमेरिका के सबसे लापरवाह राष्ट्रपति साबित होंगे।
समूह ने अपने पत्र में कहा है कि ट्रंप के पास राष्ट्रपति बनने के लिए ज़रूरी अनुभव, मूल्य और चरित्र में से कोई भी एक गुण नहीं हैं। इस पत्र में सदस्यों ने ये भी लिखा है कि वो इस चुनाव में ट्रंप को वोट नहीं देगें। आगे इसमें कहा गया है कि ट्रंप अमरीका के स्वतंत्र विश्व का नेतृत्व करने के नैतिक अधिकार को कमज़ोर करते हैं। “ऐसा लगता है कि उन्हें अमरीकी संविधान, क़ानूनों और संस्थानों की सामान्य समझ भी नहीं हैं।”
इस पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में अमरीका की राष्ट्रीय जाँच एजेंसी के पहले निदेशक जॉन नेगरोपोंटे, पूर्व उप विदेश मंत्री, सीआईए के पूर्व निदेशक माइकल हेडन और विश्व बैंक के पूर्व अध्यक्ष रॉबर्ट बी जॉलिएक भी शामिल हैं।
इससे पहले भी रिपब्लिकन पार्टी का एक सबसे पुराने क्लब ने ट्रंप को अपना समर्थन देने से इनकार कर चुका है।