दिल्ली
सीमा सुरक्षा बल ने तकरीबन 250 बंग्लादेशी लोगों को त्रिपुरा में घुसने के प्रयास को विफल कर दिया है। त्रिपुरा के खोवई ज़िला के पुलिस प्रमुख जयंत चक्रवती ने बताया कि लगभग 250 लोग भारत की सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन बीएसएफ ने उनके इस प्रयास को नकाम कर दिया। इन घुसपैठियों के दल में बच्चे और महिलाएं भी शामिल थे। आगे उन्होनें बताया कि बंग्लादेश फॉरेस्ट गार्ड्स ने शुक्रवार को इन लोगों के घर उजाड़ दिये थे। जिसके बाद ये लोग भारत में घुसने के फिराक में हैं। ये सभी लोग हिन्दू धर्म के हैं और इन्होंने भारत की सीमा के उस पार शरण ले रखी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सीमा पार लगी बाड़ और बीएसएफ़ की चौकसी ने इन्हें सीमा के भीतर घुसने नहीं दिया। इस मामले को लेकर बीएसएफ और बांग्लादेश के सुरक्षा बल के साथ बात चल रही है। ताकि उन्हें सीमा से हटाया जा सके।