श्रीनगर में CRPF जवानों पर आतंकी हमला, 5 जवान घायल

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन के कुछ मिनटों बाद ही श्रीनगर में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकियों के हमले की खबर आई। जम्मू- कश्मीर के नौहट्टा इलाके में ऐतिहासिक जामा मस्जिद के पास आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर बड़ा हमला कर दिया, जिसमें छह जवान घायल हो गए। इनमें से पांच जवानों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। खबर मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

इसे भी पढ़िए :  अमरनाथ हमले से देश आहत है: जितेन्द्र सिंह

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकी हमले में पांच सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। आतंकियों के हमले के बाद अब सीआरपीएफ जवान हमलावरों की तलाश कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। गौरतलब है कि नोहट्टा श्रीनगर से महज पांच किमी की दूरी पर जम्मू-कश्मीर में स्थित है, जिसका अपना ऐतिहासिक महत्व है। इसके अलावा पीटीआई के मुताबिक, उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर में भी सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की है, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। हमला ऐसे समय हुआ है जब देश 70वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।

इसे भी पढ़िए :  2,000 मस्जिदों और मदरसों पर है यूपी पुलिस की कड़ी नजर, पढ़ें- क्यों?