पाकिस्तान में होने वाले SAARC वित्त मंत्रियों की बैठक में अरुण जेटली नहीं लेंगे हिस्सा

0
पाकिस्तान

केंद्र सरकार के पाकिस्तान के खिलाफ नीतियों में बदलाव साफ दिखने लगा है। पाकिस्तान को लेकर अब भारत की नीति टालने नहीं, बल्कि टकराने हो चली है। सोमवार को लाल किले से पीएम नरेंद्र मोदी ने पाक पर निशाना साधा और अब ये खबर सामने आई है कि पाकिस्तान में आयोजित SAARC वित्त मंत्रियों की बैठक में अरुण जेटली हिस्सा नहीं लेंगे।

इसे भी पढ़िए :  अमित शाह और स्मृति ईरानी गुजरात से लड़ेंगे राज्यसभा का चुनाव

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, सार्क देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक में वित्ति मंत्री अरुण जेटली पाकिस्तान नहीं जाएंगे। उनकी जगह आर्थिक मामलों के सचिव शक्ति‍कानंत दास भारत का प्रतिनिधित्व‍ करेंगे।

पाक ने कहा- हम अच्छे मेजबान की भूमिका में

भारत-पाक द्विपक्षीय संबंधों में मौजूदा अशांत माहौल के बीच यह बैठक 25 और 26 अगस्त को इस्लामाबाद में होनी है। पिछले दिनों पाकिस्तानी वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार अपने भारतीय समकक्ष से सौहार्दपूर्ण ढंग से हाथ मिला सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  जीएसटी परिषद की 21वीं बैठक हैदराबाद में, तय होगा लक्जरी और मध्यम आकार की कारों पर सेस

पाकिस्तानी वित्त मंत्रालय ने कहा, ‘सरकार ने आगामी SAARC सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। पाकिस्तान अच्छे मेजबान की भूमिका अदा करेगा और पूरे माहौल को सकारात्मक बनाए रखने का प्रयास करेगा।’

इसे भी पढ़िए :  इस्लामाबाद से लौटकर दिल्ली पहुंचे राजनाथ सिंह

राजनाथ के साधा था निशाना
गौरतलब है कि इसी महीने SAARC के गृह मंत्रियों की बैठक में माहौल उस वक्त तनावपूर्ण हो गया था जब, राजनाथ सिंह और पाकिस्तानी गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान के बीच तल्ख बयानबाजी हुई थी। दोनों ने आतंकवाद और कश्मीर में हिंसा को लेकर एक दूसरे के देशों पर निशाना साधा था।