रफ़्तार के बादशाह उसैन बोल्ट लगातार तीसरी बार रियो ओलंपिक में 200 मी. का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। बोल्ट का ओलंपिक में ये आठवां गोल्ड मेडल है। इस से पहले बोल्ट ने लगातार तीन बार ओलम्पिक में 100 और 200 मीटर का स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा किया। बोल्ट ने अपनी रेस 19.78 सेकंड में पूरी की। हालांकि, बोल्ट की यह टाइमिंग अपने पहले के रिकॉर्ड्स से काफी दूर हैं। आपको बता दे 2009 बर्लिन विश्व चैंपियनशिप में बोल्ट 100 मीटर में 9.58 सेकंड और 200 मीटर में 19.19 सेकेंड में पूरा करने का रिकॉर्ड बनाया था। और जिसे आज तक कोई धावक नहीं तोड़ पाया।