ऑपरेशन के बाद पैदा हुई बेटी, 5 महीने बाद कराया अल्ट्रासाउंड तो सब हो गए हैरान।

0
डिलीवरी
पीडित महिला

बरेली में डिलीवरी के दौरान ऑपरेशन कर किडनी निकालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हॉस्‍पिटल से डि‍स्‍चार्ज होने के बाद महिला की तबीयत खराब हो गई। इसके बाद उसने तीन अलग-अलग जगहों पर अल्ट्रासाउंड कराया, जिसके बाद पता चला की उसकी  राईट किडनी तो शरीर में है ही नहीं है। इस मामले की शिकायत 15 दिन पहले जिले के सीएमओ से की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। REPORTपातीराम रिपोर्ट लेकर अपनी बीमार पत्नी के साथ जब अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर्स ने उन्हें वहां से भगा दिया।  काफी मिन्नतें की तो कहा गया कि यहीं इलाज कराओ सब ठीक हो जाएगा। पातीराम ने कहा कि अस्पताल में डॉ. रोहिणी ने मेरी पत्नी की जिंदगी बर्बाद कर दी। इलाज तो नहीं शुरू हुआ, लेकिन  धमकियां जरूर मिलने लगी। इतनी बात बढ़ने पर भी पुलिस का रूख जस का तस बना हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  डॉक्टर निकला हथियारों का सौदागर, भारी मात्रा में रायफल, पिस्टल, रिवॉल्वर, देसी कट्टे बरमाद

वीडियो में देखिए- किसी बच्चे की ऐसी डिलीवरी आपने पहले कभी नहीं देखी होगी

जिले के अधिकारी अभी मामले की जांंच होने की बात कह कर पल्ला झाड़ने में लगे हैं। बरेली सीएमओ विजय यादव ने कहा कि मामला संज्ञान में है, जांंच कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा करवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  'कॉमन सिविल कोड' पर नीतीश नहीं देंगे मोदी का साथ