जिद करो दुनिया बदलो: कोटा के कुलवंत ने 310 नेत्रहीनों को दिलाई रोशनी, 238 जोड़ी नेत्रदान कराया

0
कुलंवत
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse
ना खुद के अपमानित होने का डर और ना ही मारपिटाई का डर.. जब दिल में हो दुनिया बदलने की जिद्द तो फिर कोई डर मायने नहीं रखता…जी हां ऐसे ही दुनिया बदलने की जिद पर उतारू हैं कोटा के रहने वाले डा. कुलवंत गौड़। कुलवंच गौड़ एक ऐसी शख्सियत हैं जो देश के दृष्टिहीनों को रोशनी देने के मिशन पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। इन मिशन है कि देश में कोई भी दृष्टिहीन ना रह सके। इनके रास्ते में चाहे जो भी जोखिम क्यों ना आए..ये अडिग रहकर अपने मिशन पर आगे बढ़ते रहते हैं।
फिर भी चाहे सर्दी हो या बारिश ये रुकते नहीं हैं। अपने जुनून के चलते दो बार इनका एक्सीडेंट हो चुका है। कई बार एक कॉल आने पर इन्हें पारिवारिक समारोह के बीच से निकलना पड़ता है।
b2
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  4 साल के बच्चे के पेट से मिली ऐसी चीज जिसे जानकर आप हो जाएंगे हैरान!