सोमालिया: बाजार में धमाका, 17 की मौत

0
सोमालिया

सोमालिया में स्थानीय सरकारी मुख्यालय के द्वार पर एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे वाहन के जरिए विस्फोट कर दिया जबकि एक अन्य हमलावर ने पास के बाजार को निशाना बनाया। इन बम हमलों में कम से कम 17 लोग मारे गए और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए।पुलिस के अधिकारी अब्दीसलाम यूसुफ ने कहा कि एक बम हमलावर ने कल सुबह पुंटलैंड की स्थानीय सरकार के गाल्क्यो शहर स्थित मुख्यालय के मुख्यद्वार पर पहुंचने के बाद अपनी कार से चौकी को टक्कर मार दी। पुंटलैंड उत्तरी सोमालिया में अर्द्ध-स्वायत्त राज्य है, जो शहर के उत्तरी हिस्से पर नियंत्रण रखता है। वहीं दक्षिणी हिस्से पर प्रतिद्वंद्वी क्षेत्रीय राज्य गामुडग का नियंत्रण है।

इसे भी पढ़िए-कश्मीर: सेना पर पत्थर फेंक रहे थे, मारे गए- पढ़िए पूरी खबर
इसे भी पढ़िए-कश्मीर : पत्थरबाजों को अब आज़ादी के साथ पुलिस में नौकरी भी चाहिए

सोमाली प्रधानमंत्री उमर अब्दीराशिद शरमारके ने इन दोनों विस्फोटों की निंदा करते हुए कहा है कि ‘‘आतंकियों’ ने मासूम नागरिकों को निशाना बनाया है। अलकायदा से जुड़े अल शबाब समूह ने हमलों की जिम्मेदारी ली है। देश के अन्य हिस्सों में तो अल शबाब लगातार गुरिल्ला हमलों का अभियान चलाता रहा है लेकिन अब तक यह शहर ऐसे हमलों से बहुत हद तक बचा हुआ था।

इसे भी पढ़िए-खबर जिसका 70 साल से इंतज़ार था – अब पाक अधिकृत कश्मीर में चुनाव कराएंगे मोदी