BJP ने दही हांडी समूहों के खिलाफ दर्ज गंभीर मामले खत्म करने की मांग की

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। मुंबई भाजपा के अध्यक्ष अशीष शेलार ने शनिवार(27 अगस्त) को मांग किया कि दही हांडी समूहों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का कथित रूप से उल्लंघन करने के संबंध में पुलिस द्वारा उनके खिलाफ ‘‘गंभीर’’ धाराओं में दर्ज किए गए मामलों को वापस लिया जाए। शेलार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को इस संबंध में शनिवार को पत्र लिखा।

इसे भी पढ़िए :  लखनऊ एनकाउंटर: भाई के कहने पर भी सैफ़ुल्ला ने नहीं किया सरेंडर, कहा था ‘सरेंडर नहीं शहादत होगी’

शेलार ने पत्र में लिखा है कि ‘‘भाजपा ने मंडलों (आयोजको) को कहा है कि वे इस वर्ष ही नहीं बल्कि भविष्य में भी अदालत के आदेशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि मुंबई और पड़ोसी ठाणे जिले में क्रमश: 29 और 29 मंडलों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हुए हैं।

उन्होंने कहा कि ‘‘मैं मंडलों के खिलाफ दर्ज मामलों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन पुलिस द्वारा दर्ज कुछ धाराएं बहुत गंभीर प्रवृति की हैं। उन्होंने कहा कि ‘‘इन धाराओं में 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास), 336 (अन्य लोगों के जीवन और व्यक्ति सुरक्षा को खतरे में डालना), 188 (सरकारी कर्मचारी द्वारा दिए गए औपचारिक आदेश का उल्लंघन) और 34 (साझा मंशा) शामिल है।

इसे भी पढ़िए :  पठानकोट हमला: 'निकाह' था हमले का कोड, 'बाराती' थे आतंकी

शेलार ने कहा कि ‘‘गोविन्दा (दही हांडी टोली के सदस्य) युवा हैं, और इन धाराओं के कारण उनके भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है तथा उनका विकास बाधित हो सकता है। उन्होंने अनुरोध किया कि ‘‘मानवीय आधार पर 308 जैसी गंभीर धाराओं को हटा दिया जाना चाहिए। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आवश्यक होने पर एडवोकेट जनरल से संपर्क करें।

इसे भी पढ़िए :  सीरियाई सरकार 'तबाही की नीति' पर काम कर रही है: एमनेस्टी इंटरनेशनल