‘बार बार देखो’! मेट्रो स्टेशन पर कैट और सिद्धार्थ ने लगाए ठुमके

0
बार बार देखो

कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की मच अवेटेड फिल्म ‘बार बार देखो’ बहुत जल्द रिलीज़ होने वाली है। और पूरी टीम जोरों शोरों से फिल्म के प्रोमोशन में जुटी है। फिल्म के लीड एक्टर्स प्रोमोशन के लिए जयपुर पहुंचे जहां दोनों ने भीड़ के साथ मेट्रो स्टेशन पर फिल्म के चार्टबस्टर सोंग ‘काला चश्मा’ पर जमके डांस किया।

इसे भी पढ़िए :  इस फिल्म में कैट के साथ एक बार फिर रोमांस करेंगे सलमान

सिद्धार्थ और कैट ने प्रोमोशन के दौरान खूब मस्ती की और दोनों ने गाड़ी में सफर करते वक़्त एक डब्समैश भी रिकॉर्ड किया जिसमें दोनों ‘बार बार देखो’ के रेट्रो हिट को गुनगुनाते नज़र आ रहे हैं।

पिंक सिटि पहुंचे इन दोनों कलाकारों को डांस करते देख उनके फैंस खुद को रोक नहीं पाये और पूरी भीड़ ने गाने पर एक्टर्स के साथ खूब ठुमके लगाए।

#jaipur Metro station got #flashmob by our #kalachashma #baarbaardekho

A video posted by Sidharth Malhotra (@s1dofficial) on

फिल्म 9 सितम्बर को सिनेमाघरों में लग जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  पुस्तक विमोचन के अवसर पर बोले गुलजार, 'देश में हो रहे बदलावों को महसूस करना जरूरी'