अगली बार भी पीएम के रूप में 70 प्रतिशत जनता की पसंद मोदी: सर्वे

0
नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली.

हाल ही में हुए सर्वे में देश की जनता ने फिर से कहा कि अगले पीएम के रूप में वो नरेंद्र मोदी को ही देखना चाहते हैं। सर्वे में 70 प्रतिशत लोगों ने 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद मोदी को ही पीएम की कुर्सी पर देखना चाहते हैं।

यह बात सर्वे न्यूज ऐप इनशॉर्ट और मार्केटिंग एजेंसी एलपीएसओएस की ओर से कराए गए सर्वे में सामने आया है। इस सर्वे में दावा किया गया है कि 70 फीसद लोग मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना चाहते है। इनमें युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है। जबकि 62 फीसद लोग उनके अब तक के काम काज से संतुष्ट है। सर्वे में 57 फीसद लोगों ने बिहार की तर्ज पर कुछ राज्यों में शराबबंदी को लेकर वोट किया है।

इसे भी पढ़िए :  उमा भारती एम्स में भर्ती, सीने में दर्द की शिकायत

 

मोदी के चुनावी वादों की बात करें तो 33 फीसद लोगों का मानना है कि 2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान किए वादे उन्होंने पूरे किए हैं।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीरियों के ये 10 स्लोगन देखकर किसी भी हिंदुस्तानी को गुस्सा आ जाएगा

कॉलेज परिसरों में राजनीति को बैन किया जाने के सावल पर 61 फीसद लोगों ने ‘हां’, और 32 फीसद ने ‘नहीं’ कहा। छात्रों से जब इस सवाल के बारे में पूछा गया तो 54 फीसद ने ‘हां’ बैन किया जाना चाहिए, 37 फीसद ने ‘नहीं’ और 9 फीसद ने कहा ‘कह नहीं सकते’।

 

जब सर्वे में लोगों से पिछले दो साल में दलितों और अल्पसंख्यक पर हुए हमलों के बारे में पूछा गया तो 33 फीसद लोगों ने बोला ‘हां’ ये सही है, उन पर हमले हो रहे हैं, 46 फीसद लोगों ने माना कि ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। यही सवाल जब महिलाओं से पूछा गया तो 33 फीसद महिलाओं ने कहा कि यह एक बड़ा मुद्दा है, जबकि 21 फीसद महिलाओं ने कहा कि ये कोई बड़ा मुद्दा नहीं हैं।

इसे भी पढ़िए :  सरदार वल्लभभाई पटेल को प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि