अजमेर के दरगाह शरीफ़ से उठी कश्मीरी अलगाववादियों पर देशद्रोह लगाने की मांग

0
अजमेर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली/जम्मू : अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुदीन चिश्ती के वंशज एवं दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान ने अलगाववादियों पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कश्मीर के अलगाववादियों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर इन्हें कश्मीर से खदेड़ने की कार्यवाही होनी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  सेना पर विवादित बयान देकर फंसे आजम खान, राजद्रोह का मामला दर्ज

इसके साथ ही जम्मू कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) ने भी कहा कि सरकार को कश्मीर में अलगाववादियों के खिलाफ देशद्रोह का आरोप लगाना चाहिए। क्योंकि, वे घाटी में सुरक्षा स्थिति बिगड़ने के लिए जिम्मेदार हैं। इससे पहले अजमेर से दीवान ने आज जारी बयान में कहा कि इस देश का असली दुश्मन भले ही पाकिस्तान समर्थक आतंकी है। लेकिन, सच्चाई यह भी है की देश के भीतर जो अलगाववादी तत्व बैठे हुऐ हैं ‘वे पाकिस्तानी आतंकियों से भी ज्यादा खतरनाक है।’ दरगाह दीवान ने कहा कि विदेशी दुश्मनों से हमारी बहादुर सेनाएं लोहा ले सकती हैं, लेकिन, देश के गद्दारों से निपटना तब मुश्किल हो जाता है जब धर्म के नाम पर वोट की राजनीति की जाती रही हो और नौजवानों को धार्मिक कट्टरता के आधार पर गुमराही के अंधेरे में धकेलने की साजिशें खुलेआम रची जा रही हों।
आगे पढ़िए – क्यों उठी कश्मीरी अलगाववादियों पर देशद्रोह की मांग

इसे भी पढ़िए :  संसदीय समिति के सदस्यों की मांग फिर से शुरू हो बोफोर्स घोटाले की जांच
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse