जावेद अख्तर की पाक को धमकी, कहा- जाधव को नुकसान पहुंचाना होगी करगिल से बड़ी गलती

0
जावेद अख्तर
फाइल फोटो

जाने-माने शायर, लेखक और गीतकार जावेद अख्तर हमेशा हर मुद्दे पर खुलकर बोलते हैं। अब उन्होंने  कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान को चेतावनी दी है। उन्होंने पाक आर्मी कोर्ट द्वाराजाधव को फांसी की सजा सुनाने से काफी गुस्से में हैं। पूर्व पाज्य सभी सांसद ने ट्वीट कर कहा है कि अगर पाकिस्तान जाधव को हानि पहुंचाता है तो वो 65, 71 और करगिल से बड़ी गलती करेगा। जावेद अख्तर ने आगे लिखा कि मुझे उम्मीद है कि वे जानते हैं कि उनके लिए क्या अच्छा है।

इसे भी पढ़िए :  जावेद अख्तर का बड़ा बयान, तीन तलाक पर लगे प्रतिबंध

 

जावेद अख्तर ने ट्वीट कर कहा कि मुझे उम्मीद है कि वे जानते हैं कि उनके लिए क्या अच्छा है। गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान के साथ इस मसले पर कोई भी समझौता करने से इन्कार कर दिया है। वह हर हाल में जाधव की वापसी चाहता है और इसके लिए भारत ने पाकिस्तान से हर स्तर की वार्ता पर रोक लगा दी है। पाकिस्तान द्वारा कुलभूषण जाधव से भारतीय राजदूत ने भेंट की अपील को 14 बार खारिज कर दिया गया है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने भारतीय नेवी का पूर्व ऑफिसर कुलभूषण जाधव को ईरान से किडनैप किया था और साथ ही यह भी दावा किया कि जाधव एक RAW एजेंट हैं। जबकि भारत इस बात से लगातार इनकार करता आया है। इस मामले को लेकर दोंनों देशों में काफी तना-तनी चल रही है। इस मामले में भारत सरकार ने कड़ा रूख अपनाते हुए पाक कलाकारों की वीजा प्रक्रिया को धीमे करने पर विचार कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  जानिए कैसे मुफ्त में मिलेगी भारत को बुलेट ट्रेन