दिल्ली:
वियतनाम युद्ध के बाद से गायब बुजुर्ग पिता और पुत्र 41 से अधिक वर्षों तक जगंल में रहे। बाद में वियतनामी जंगल से इन्हे बचाया गया। इन दोनो नें जंगल में 41 साल बिताए लगभग अपना पूरा जीवन जंगल में बिता दिया। इस दौरान इन दोनो का अन्य मनुष्यों के साथ कोई संपर्क नहीं रहा। वियतनाम युद्ध के दौरान एक बम धमाके से इनका घर परिवार सब नष्ट हो गया और पत्नी और उसके दो पुत्र की मौत हो गई। जिसके बाद अपने छोटे बेटे को लेकर जंगल में भाग गया और कही अन्दर घने जगंल में जाकर रुका और वही अपना ठिकाना बना लिया। 41 साल बाद वे आधुनिक दुनिया के लिए वापिस लौटे।
एक अंग्रेजी समाचार के अनुसार तय ट्रा जिला में ट्रा जिंग कम्यून के स्थानीय लोगों नें जंगल में दो लोगों को देखा और पुलिस और अधिकारियों को यह सूचना दी। वे एक झोपड़ी है में रहते थे जो कि उन्होनें खुद बनाई थी।यह घने जंगल के एक भाग में पाए गए। पिता,हो वान थान 82 वर्ष का है जो कि चलने के लिए कमजोर था जिसे कुछ लोगों एक झूला बनाकर जंगल से बाहर उसे ले गऐ।