कट्टर आतंकी निकला श्रृद्धा कपूर का चाहने वाला

0

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए आतंकी हमले में खून, लाशें, नफरत और दहशत की बातें सामने आईं। लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि इस नफरत को अंजाम देने वाले कट्टर दिल आतंकी किसी के चाहने वाले भी हो सकते हैं। वाकई सवाल बेहद चौंकाने वाला है लेकिन इससे भी कहीं ज्यादा ये बात चौकाने वाली है कि ढाका में हुए आतंकी हमले में जिन आतंकियों का नाम आया है उनमें से एक निब्रस इस्लाम बॉलीवुड अभिनेत्री श्रृद्धा कपूर का फैन था। इस आतंकी हमले में 20 लोगों को मारने वाले आतंकियों में निब्रस इस्लाम भी एक था। निब्रस इस्लाम ने अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया था। इसे जारी करने के साथ ही इस आतंकी ने लिखा है कि ‘फीलिंग परफेक्ट’। इसके साथ ही उसने कैप्शन दिया है कि ‘श्रद्धा कपूर यू ब्यूटी, द मुवमेंट वेन शी होल्ड्स माई हैंड'(सुंदरी श्रद्धा कपूर, वह पल जब उसने मेरा हाथ पकड़ा). इससे अंदाजा लगाया जा सकता है
कि निब्रस अभिनेत्री श्रद्धा कपूर फ़ैन था।
निब्रस ने ये प्रोफ़ाइल वीडियो कहां बनाई ह। इस बारे में अभी पता नहीं लग पाया है। लेकिन, इसे देखकर साफ़ लगता है कि यह कोई व्यक्तिगत मुलाकात नहीं थी। बल्कि किसी कार्य़क्रम के दौरान उसने श्रृद्धा से यह मुलाकात की थी। आतंकी निब्रस सोशल मीडिया पर वह काफ़ी सक्रिय था। रिपोर्ट और सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल से पता चलता है कि निब्रस ने ढाका की मोनाश यूनिवर्सिटी इन मलेशिया में पढ़ाई की है और ये दहशतगर्द अमीर घर से ताल्‍लुक रखता था।

इसे भी पढ़िए :  बांदीपोरा में आतंकियों से मुकाबले में दो जवान घायल