‘आप’ की खिलाफत पर अर्णब गोस्वामी को मिली ट्विटर पर गाली

0
अरनब गोस्वामी
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

आजकल सोशल मीडिया पर टाइम्स नाओ के पत्रकार अर्णब काफी चर्चा में हैं। और उनके सुर्खियों में रहने की वजह काफी अजीब है। दरअसल 15 सितंबर को टाइम्स नाओ पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के खिलाफ #AAPHaiAbroad ट्रेंड करवाया गया था। इस पर मनीष सिसोदिया की कुछ फोटोज और एक वीडियो को दिखाया जा रहा था। इसमें दर्शाया जा रहा था कि एक तरफ दिल्ली में जहां लोग डेंगू और चिकुनगुनिया से कराह रहे हैं वही केजरीवाल के विदेश मंत्री में सैर कर रहे हैं ।

इसे भी पढ़िए :  2002 के गुजरात दंगा पर आज आ सकता है फैसला

इस पर लोगों ने टाईम्स नॉऊ के पत्रकार अर्णब गोस्वामी को जमकर बुरा भला कहा और ट्विटर पर #ArnabModiKaKuttaHai टॉपट्रेंड में शामिल रहा। लोगों का कहना है कि टाइम्स नाओ ऐसी खबरें दिखाता है जिससे बीजेपी का फायदा और उन खबरों को दबाता है जिससे बीजेपी का नुकसान हो।

इसे भी पढ़िए :  अंग्रेजी को खत्म कर हिंदी को बनाया जाए शिक्षा का माध्यम: RSS
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse