जश्न में डूबा व्हाइट हाउस, अमेरिकी सेना और ओबामा की बेटी का जन्मदिन एकसाथ

0

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के अवकाश के उपलक्ष्य में व्हाइट हाउस में अपने देश की सेना का जश्न मनाया और साथ ही अपनी बेटी मालिया के 18वें जन्मदिन पर भी बधाई दी।
ओबामा ने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि हमारी आजादी वर्दी में मौजूद उन असाधारण पुरूषों और महिलाओं के समूह पर टिकी है और उनका परिवार हर दिन हमारे लिए सचेत रहता है। हमारी सेना में मौजूद वैसे लोग जो इसमें शामिल नहीं हो सके, हम उन्हें बस इतना बताना चाहते हैं कि हम उनकी कितनी प्रशंसा, आदर करते हैं और आप हर दिन हमारी आजादी की लड़ाई की खातिर जो कुछ भी करते हैं उसकी सराहना करते हैं।’’
उन्होंने कहा कि अमेरिकी आजादी की कहानी ‘‘कुछ ऐसी है कि हमें हर दिन इसके लिए लड़ना होता है। इसमें एक दूसरे का आदर करना शामिल है और यह भी स्वीकार करना शामिल है कि इस देश में आज भी ऐसे लोग मौजूद हैं जो भूखे रह रहे हैं–और इसके कारण वे आजाद भी नहीं हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस देश में अब भी ऐसे लोग मौजूद हैं जिन्हें समाज में योगदान की उनकी क्षमता के बगैर काम और आजादी नहीं मिल सकती और आपके परिवार की देखभाल के लिए आपके सिर पर एक अदद छत भी नहीं मिल सकती। हमने जो लक्ष्य निर्धारित किया था, उसे अब तक नहीं पाया जा सका है।’’
कार्यक्रम का आगाज रैपर केंड्रिक लामार और गायिका जेनेली मोनी ने किया था।
बहरहाल, ओबामा ने यह कहकर अपनी बात खत्म की कि उनकी बेटी मालिया का 18वां जन्मदिन भी चार जुलाई को ही है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान ने फिर खेला कश्मीर कार्ड, संयुक्त राष्ट्र से की हिंसा में हस्तक्षेप की मांग