CBSE ने निकाला तुगलकी फरमान, बच्चों की पढ़ाई पर गिरेगी महंगाई की गाज

0

CBSE की तरफ से निकाला गया एक और फरमान.. बढ़ाई जाएगी रजिस्ट्रेशन और एग्जाम फीस। सीबीएसई ने क्लास 9 से लेकर क्लास 12वीं तक के स्टूडेंट्स फीस बढ़ाने का निर्णय लिया है। क्लास 9 और 11 में रजिस्ट्रेशन और एग्जाम फीस को भी बढ़ा दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन

बोर्ड की परीक्षाओं की फीस को 120 रुपये से बढ़ा कर 150 रुपये कर दिया गया है। 10वीं के स्टूडेंट्स को 750 रुपये एग्जाम फीस जमा करना होगा। वहीं स्कूलों के परीक्षा फीस को 100 रुपये से बढ़ाकर 500 कर दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  नौसेना के लिए 4 अतिरिक्त P-81 विमान के सौदे पर हस्ताक्षर

cbse

12वीं के जिन स्टूडेंट्स के पास सायेंस है, उन्हें प्रैक्टिकल फीस 1050 रुपये देनी होगी। बोर्ड ने माइग्रेशन की फीस को 100 से 250 रुपये कर दिया है’ डुप्लीकेट डॉक्यूमेंट निकलवाने पर 250 रुपये फी के तौर पर जमा करने होंगे। यदि डॉक्यूमेंट बहुत पुराना है, तो शुल्क अधिक लगेगा। एक से पांच वर्ष के लिए 500 रुपये व पांच से दस वर्ष के लिए 1000 रुपये देने होंगे। 20 वर्ष पुराने डॉक्यूमेंट के लिए 2000 रुपये देने होंगे।

इसे भी पढ़िए :  वैश्विक बीफ कारोबार क्षेत्र में भारत बना रहेगा सबसे बड़ा हिस्सेदार: रिपोर्ट