भारत-अमेरिकी सेना के बीच पूरा हुआ सैन्य युद्धाभ्यास

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। भारत और अमेरिकी सेना के बीच प्रशांतिक सहभागिता कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के चौबत्तिया में मंगलवार(27 सितंबर) को 12वां सैन्य युद्धाभ्यास पूरा हो गया।

इस अवसर पर मेजर जनरल आर के रैना ने अपने संबोधन में अभ्यास को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए दोनों देशों के सैन्य दलों को बधाई दी और कहा कि भारत और अमेरिका के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध निरंतर प्रगाढ़ हो रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  अरुणाचल में हो सकता है फ्लोर टेस्ट, कांग्रेस सरकार को साबित करना होगा बहुमत

अमेरिकी सेना के मेजर जनरल थॉमस जेम्स ने कहा कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच सैन्य संबंध इतने प्रगाढ़ पहले कभी नहीं थे और इस अभ्यास से दोनों देशों की सेनाओं के बीच संबंध मजबूत होंगे।

इसे भी पढ़िए :  रूस: भारतीय-रूसी सेना ने शुरू किया संयुक्त सैन्य अभ्यास, आतंक का होगा खात्मा

उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विकास और स्थिरता के लिए भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच संबंधों का मजबूत होना बहुत आवश्यक है। एक दूसरे को जानना और एक दूसरे पर भरोसा करना संयुक्त अभियान के लिए जरूरी होता है।

इसे भी पढ़िए :  2 साल की केजरीवाल सरकार: 2 साल में किया कितना काम, आज बताएगी 'आप' की सरकार

मेजर जनरल जेम्स ने कहा कि संयुक्त अभ्यास ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है। इस अभ्यास से दोनों सेनाओं की आपसी समझ बढ़ी है, जिससे भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।