JNU विवाद: न्यूज चैनल के वीडियो से नहीं हुई थी छेड़छाड़- केंद्र सरकार

0
जेएनयू

नई दिल्ली। सरकार ने आज(गुरुवार) कहा कि दिल्ली पुलिस की जांच में ऐसा कुछ नहीं पाया गया जिससे कि यह कहा जा सके कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में आयोजित नौ फरवरी के विवादास्पद कार्यक्रम से संबंधित मूल वीडियो के साथ न्यूज चैनलों ने छेड़छाड़ की थी। सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह बात कही।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली पुलिस ने पकड़ा 1.5 किलोग्राम चरस, एक व्यक्ति गिरफ्तार

आपको बता दे कि संसद हमले के दोषी अफजल गुरू को फांसी दिए जाने के विरोध में इस साल नौ फरवरी को जेएनयू परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस विवादास्पद कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर देश विरोधी नारे लगाए गए थे। मामले में जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार सहित कुछ छात्रों के खिलाफ देशद्रोह और आपराधिक साजिश के आरोपों में मामला दर्ज किया गया था।

इसे भी पढ़िए :  जेएनयू परिसर में मिले लावारिस बैग से देशी कट्टे समेत 7 गोलियां बरामद