![Urban Development Minister Venkaiah Naidu Address Press Conference On One Year Of Swachh Bharat Mission](https://archive.hindi.cobrapost.com/wp-content/uploads/2016/07/o-VENKAIAH-NAIDU-facebook-3-696x379.jpg)
जाकिर टेढ़ी हुई सरकार की निगाहें
![Urban Development Minister Venkaiah Naidu Address Press Conference On One Year Of Swachh Bharat Mission](https://archive.hindi.cobrapost.com/wp-content/uploads/2016/07/o-VENKAIAH-NAIDU-facebook-3-696x379.jpg)
नयी दिल्ली : इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक के भाषणों को अत्यंत आपत्तिजनक बताते हुए सरकार ने आज कहा कि गृह मंत्रालय इनका अध्ययन करने के बाद उचित कार्रवाई करेगा।सूचना और प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘गृह मंत्रालय अध्ययन करेगा और अध्ययन करने के बाद उचित कार्रवाई करेगा। मीडिया में आ रहे उनके भाषण अत्यंत आपत्तिजनक हैं।’ एक दिन पहले ही गृह राज्यमंत्री किरेन रीजीजू ने नाइक के खिलाफ कार्रवाई का संकेत दिया था। समझा जाता है कि नाइक के भाषणों ने उन पांच बांग्लादेशी आतंकवादियों में से एक को प्रभावित किया जिन्होंने ढाका में एक रेस्तरां पर हमला कर 22 लोगों की जान ले ली।रीजीजू ने कहा था, ‘जाकिर नाइक का भाषण हमारे लिए चिंता की बात है। हमारी एजेंसियां इस पर काम कर रहीं हैं। लेकिन एक मंत्री के रूप में, मैं इस पर टिप्पणी नहीं करंगा कि क्या कार्रवाई की जाएगी।’