विश्वबैंक का दावा, ऑटोमेशन से रोजगार पर बढ़ेगा खतरा

0
विश्वबैंक
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

आटोमेशन के बढ़ते उपयोग से बड़े पैमाने पर रोजगार पर खतरा बढ़ सकता है। विश्वबैंक की एक रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार इससे भारत में 69 प्रतिशत और चीन में 77 प्रतिशत रोजगार को खतरा है। इसमें कहा गया है कि विकासशील देशों में प्रौद्योगिकी परंपरागत आर्थिक रास्ते के प्रतिरूप को बुनियादी रूप से बाधित कर सकती हैं।

इसे भी पढ़िए :  भारत के डर से पाकिस्तान ने सीमा पर तैनात किए तोपें और एंटी एयरक्राफ्ट गन

विश्वबैंक के अध्यक्ष जिम किम ने कहा, “चूंकि हम वृद्धि को गति देने के लिये बुनियादी ढांचे में निवेश को निरंतर प्रोत्साहित कर रहे हैं, ऐसे में हमें यह सोचना होगा कि विभिन्न देशों को भविष्य की अर्थव्यवस्था के लिये किस प्रकार की ढांचागत सुविधाओं की जरूरत है। हम सभी जानते हैं कि प्रौद्योगिकी ने लगातार बुनियादी रूप से दुनिया का एक नया आकार दिया है और देगा।” ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूट में एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा, “लेकिन कृषि उत्पादकता बढ़ाने के परंपरागत आर्थिक रास्ते से हल्के विनिर्माण तथा उसके बाद पूर्ण रूप से औद्योगिकरण सभी विकासशील देशों के संभव नहीं हो सकता।”

इसे भी पढ़िए :  लोकसभा में कार्यवाही के दौरान शख्स ने की विजिटर्स गैलरी से कूदने की कोशिश

अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse