पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाकर संजय निरूपम बुरी तरह से घिर गए हैं।एक तरफ़ जहां उनका भारी विरोध हो रहा है, वहीं उनकी पार्टी ने भी उनके बयान से किनार कर लिया है।बीजेपी तो संजय का विरोध कर ही रही थी लेकिन अब उनकी खुद की पार्टी यानी कांग्रेस भी उनके साथ नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘कांग्रेस संजय निरूपम के बयान से सहमत नहीं है। हम लोग इसपर सख्ती से बात करेंगे।’ सुरजेवाला ने आगे कहा, ‘यह वह वक्त है जब भारत की सरकार को पाकिस्तान के झूठे प्रोपगेण्डा को बेनकाब करना चाहिए। ऐसा करने के लिए सबूतों को सबके सामने लाना चाहिए। वहीं समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र युनिट से जुड़े अबु आजमी ने ऐसे बयानों को सेना का मनोबल गिराने वाला बताया। अबु आजमी ने बुधवार (5 अक्टूबर) को ANI से बात करते हुए कहा, ‘ऐसे बयान लोगों के साथ-साथ सुरक्षा बलों और सेना का भी मनोबल गिरा देते हैं।’ कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने भारतीय सेना की पाकिस्ता्न अधिकृत कश्मीनर में सर्जिकल स्ट्राेइक की कार्रवाई को फर्जी बताया था।
अगले पेज पर पढ़िए- संजय निरूपम ने क्या किया था ट्वीट, और लोगों ने क्या दी प्रतिक्रिया