बेटी आईसीयू में भर्ती थी, फिर भी खेलते रहे मोहम्मद शमी

0
मोहम्मद शमी

नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच कोलकाता में सीरीज का दूसरा टेस्ट कई मायनों में खास था। दरअसल, दूसरे टेस्ट में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी की बच्ची आईसीयू में भर्ती थी, लेकिन फिर भी वह देश के लिए खेलते रहे। शमी की 14 महीने की बच्ची टेस्ट मैच शुरू होने के अगले दिन से ही अस्पताल में भर्ती थी, जहां हालत गंभीर होने के बाद उसे आईसीयू में रखा गया था। उनकी बच्ची को तेज बुखार था और सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। शमी रोज का खेल खत्म होने के बाद बच्ची से मिलने अस्पताल जाते थे और फिर वापस अपनी टीम का साथ देने के लिए मैदान पर होते थे।
मोहम्मद शमी ने कोलकाता टेस्ट में कुल 6 विकेट लिए। पहली पारी में भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट लेकर कीवी टीम को संभलने का मौका नहीं दिया और अगली पारी में उनके साथी मोहम्मद शमी ने यह भूमिका निभाई। अच्छी खबर यह है कि मैच खत्म होने के साथ शमी के लिए दो तरफ से एक साथ अच्छी खबरें आईं। एक तरफ भारत ने न्यू जीलैंड पर लगातार दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर ली और दूसरी तरफ शमी की बेटी भी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गई।

इसे भी पढ़िए :  आज देश को मिलेगा तेजस का तोहफा, मुंबई से गोवा दौड़ेगी ये हाईटेक ट्रेन, प्रभु दिखाएंगे हरी झंडी

Mohammada shami, daughter, icu, team india, newzeland, seriesz, Kolkata match