अफगानिस्तान में मारा गया 2009 में हुए श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हमले का मुख्य षडयंत्रकर्ता

0
श्रीलंका किक्रेट अटैक

 

दिल्ली: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर 2009 में लाहौर में हुए हमले का मुख्य षडयंत्रकर्ता पाकिस्तानी आतंकवादी अफगानिस्तान सीमा पर अफगान और अमेरिकी सेना के संयुक्त अभियान में मारा गया ।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने तालिबान कमांडरों के करीबी सूत्रों के हवाले से कहा कि प्रतिबंधित लश्कर ए झांगी का अगुवा कारी अजमल पकतिका प्रांत में मारा गया ।

इसे भी पढ़िए :  सेना ने आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, एक जवान शहीद

श्रीलंकाई टीम पर हमले के बाद वह वजीरिस्तान भाग गया था । उस हमले में सात पुलिसकर्मी मारे गए थे और महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा तथा अजंता मेंडिस समेत सात श्रीलंकाई खिलाड़ी घायल हो गए थे ।

इसे भी पढ़िए :  राजदेव रंजन हत्या कांड: सामने आया शहाबुद्दीन के साथ दिखने वाला शूटर, बोला- मेरे ऊपर झूठा आरोप

अजमल प्रतिबंधित तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के प्रमुख हकीमुल्लाह महसूद से जुड़ा था जो नवंबर 2013 में मारा गया । बाद में वह अफगानिस्तान भाग गया था और महसूद तालिबान के साथ रह रहा था ।

इसे भी पढ़िए :  भारत पर भरोसा नहीं करता है अमेरिका !