24 नवंबर को पाकिस्तान पार करेगा सीमा, कश्मीर के रास्ते भारत में देगा दस्तक

0
24 नवंबर को

PoK के पूर्व प्रधानमंत्री और मुस्लिम कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सरदार आतिक अहमद खान ने रविवार को ऐलान की है कि वह 24 नवंबर को मार्च करते हुए जम्मू कश्मीर में घुसेंगे।

पार्टी की बैठक के बाद अहमद खान ने युवाओं से अपील करते हुए कहा,’ मैं समर्थकों के साथ 24 नवंबर को नियंत्रण रेखा से कश्मीर की तरफ मार्च करूंगा। PoK के युवा भी नियंत्रण रेखा से कश्मीर की तरफ कूच करें।’

इसे भी पढ़िए :  DU की महिला प्रोफेसर के साथ सरेआम मारपीट व बदसलूकी, फेसबुक पर बताई आपबीती

उन्होंने आगे कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी कश्मीर में भारत द्वारा किए गए अत्याचार की जानकारी देंगे। उन्होंने आगे बताया कि रैली में शामिल लोग पुंछ और मीरपुर समेत तीन जगहों से PoK में प्रवेश करेंगे, और साथ ही वह PoK के अन्य दलों से भी रैली में शामिल होने पर बात करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  तो क्या 2000 रुपये के नए नोट भी होंगे बंद?

आपको बता दे, इस से पहले पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पहली बार रविवार को नियंत्रण रेखा का दौरा किया।

इसे भी पढ़िए :  करप्शन की हद: सरकारी खर्चे पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं केजरीवाल