केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आरएसएस चीफ भागवत द्वारा तिरंगा फहराने पर तंज कसते हुए कहा था कि आरएसएस को सत्ता में आने के बाद झंडा फहराने की याद आई। राहुल के इस बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए रविशंकर ने कहा कि कभी राहुल की दादी इंदिरा गांधी ने इमर्जेंसी काल में ‘कमिटेड जुडिशरी’ की बात कही थी। ऐसे में राहुल को ऐसा बयान देना शोभा नहीं देता। रविशंकर ने कहा कि बीजेपी जुडिशरी और मीडिया जैसी संस्थाओं के संदर्भ में राहुल के बयान की कड़ी निंदा करती है।