पंजाब में आरएसएस के सह सरसंघचालक को अपराधियों ने गोली मारी, हालत गंभीर

0

दिल्ली
जालंधर के व्यस्ततम ज्योति चौक इलाके में आज रात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पंजाब प्रांत के सह सरसंघचालक की कुछ अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लोगों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  गैंगरेप केस में गायत्री प्रजापति की जमानत पर रोक, बेल देने वाले जज को हाईकोर्ट ने किया सस्पेंड

जालंधर के पुलिस आयुक्त अर्पित शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पंजाब प्रांत के सह सरसंघचालक अवकाश प्राप्त बिग्रेडियर जगदीश गगनेजा को कुछ अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लोगों ने शहर के व्यस्ततम ज्योति चौक के निकट गोली मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

आयुक्त ने बताया कि गगनेजा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब में टैक्स फ्री हुई फिल्म '31 अक्टूबर'

दूसरी ओर पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर के ज्योति चौक इलाके में मखदूमपुरा मोहल्ले के निकट मोटरसाइकिल सवार ने गोली मारी है। इस पर कितने लोग सवार थे अथवा गगनेजा को कितनी गोली लगी है, इस बारे में अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।

इसे भी पढ़िए :  गुस्से में थाने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, फर्जी मामले को लेकर दी अधिकारियों को चेतावनी

हालांकि, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और स्थानीय विधायक मनोरंजन कालिया ने बताया कि गगनेजा के पेट में तीन गोली लगी है और चिकित्सकों का कहना है कि उनकी हालत अभी नाजुक है।