स्मृति ईरानी को आपने इस रूप में कभी नहीं देखा होगा!

0

हमेशा चर्चा में रहने वाली केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने राजधानी दिल्ली में बिना सुरक्षा के एक साधारण ग्राहक की तरह लाइन में खड़े होकर स्टारबक्स के दुकान पर कॉफी का आनंद लिया। सोशल मीडिया पर उनकी इस सादगी की काफी सराहना हो रही है। ईरानी की सादगी देखकर ऐसा लगता है कि वे भी सामान्य लोगों की तरह जीवन जीने को पसंद करती है। नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्टारबक्स कॉफी के काउंटर पर खड़े होकर कॉफी लेने की उनकी तस्वीर वायरल हो गया है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: संसदीय समिति के सामने आज पेश होंगे RBI गवर्नर उर्जित पटेल

निमिश दुबे नाम के शख्स ने फेसबुक पर ईरानी का फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि स्मृति ईरानी बिना किसी सुरक्षा के अंदर गईं और विनम्रता से एक कॉफी का आदेश दिया। उन्होंने आम ग्राहकों की तरह अपने बारी का इंतजार कर कॉफी लिया। गौरतलब है कि ईरानी को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। उनके साथ 11 सुरक्षाकर्मी हमेशा रहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर पलटवार , कहा कश्मीर के लिए जिम्मेदार है नेहरु-गांधी परिवार