गुजरात में हो रही वाइब्रेंट समिट में गुरुवार को केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। दरअसल राहुल ने एक दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी को देश में नोटबंदी के जरिए डर का माहौल पैदा करने का जिम्मेदार ठहराया था। जिस पर स्मृति ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा, वाइब्रेंट समिट तब शुरू हुई जब मोदीजी राज्य के सीएम थे। मैंने 2014 में अमेठी से चुनाव लड़ा है। जो व्यक्ति अपने 10 साल पुराने राजनैतिक कॅरियर में अमेठी को विकसित नहीं कर पाया, वो गुजरात में 10 साल के शासन के दौरान राज्य को विश्व मानचित्र पर आर्थिक शक्ति के रूप में उभारने वाले शख्स पर राय दे रहा है। अगर आप उनके कार्यों की तुलना करें तो आपको पता चल जाएगा कि लोगों ने किस आधार पर नरेंद्र मोदी में विश्वास जताया, राहुल गांधी में नहीं।
वाइब्रेंट गुजरात के मंच से राहुल गांधी पर हमला बोलने के बाद स्मृति ने ट्विटर पर भी उन्हें नहीं बख्शा। राहुल ने 11 जनवरी को ट्वीट कर कहा था, अब अच्छे दिन तभी आएंगे जब कांग्रेस 2019 में सत्ता में वापस आ जाएगी।
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के कार्यालय द्वारा किए गए तीन ट्वीट पर जवाब देते हुए राहुल को घेरा। स्मृति ने ट्वीट कर लिखा, ‘2जी, कोयला घोटाला, कॉमनवेल्थ गेम्स, अगुस्ता- यही आपकी क्षमता की परिभाषा है?’ स्मृति ने एक और ट्वीट कर लिखा, क्या कांग्रेस यह मान रही है कि देश में दशकों के कांग्रेस शासन के बावजूद अच्छे दिन नहीं आए?