नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के फैसले को लेकर रविवार(13 नवंबर) को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग बड़े घोटाले में शामिल हैं, अब 4000 रुपये के नोट निकालने के लिए लाइन में खड़े हैं।
मोदी ने कहा कि 8 नवंबर की रात 8 बजे आपने देखा (क्या हुआ)? 2012, 2013, 2014 में समाचारपत्र कोयला और 2जी जैसे घोटालों में बहुत सारा पैसा बनाने की खबरों से भरे रहते थे। लेकिन 8 नवंबर के बाद उनकी स्थिति ऐसी थी कि उन्हें 4 हजार रूपये के लिए लाइन में खड़े होना पड़ा।
कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस के लोग कह रहे हैं कि 500, 1000 रुपये के नोट क्यों बंद कर दी? आपने जब चवन्नी बंद की थी मैं पूछा था? ठीक है, आपकी ताकत उतनी थी। बंद करने पर तो आप भी सहमत थे, लेकिन बड़े नोट बंद करने की आपकी हिम्मत नहीं थी।
मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि जो लोग बड़े घोटाले में शामिल हैं, अब 4000 रुपये के नोट निकालने के लिए लाइन में खड़े हैं।
आपको बता दें कि 500 रूपये और 1000 रूपये के पुराने नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा के दो दिन बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राजधानी दिल्ली में एसबीआई के संसद मार्ग शाखा पर पुराने नोट को नये नोट से बदलवाने के लिए लाइन में खड़े दिखे थे।
राहुल ने तब मोदी पर यह कहते हुए निशाना साधा था कि वह उन लोगों की समस्याएं नहीं समझेंगे जो केंद्र द्वारा नोटबंदी के फैसले से परेशानी का सामना कर रहे हैं।
लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा था कि लोग मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, इसलिए मैं उनके साथ खड़े होने आया हूं। मैं यहां पर अपने चार हजार रूपये के पुराने नोटों को नये नोट से बदलने के लिए आया हूं।