नई दिल्ली। मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नाइक ने शुक्रवार को स्काईप के जरिए मीडिया के सवालों का जवाब दिया। जाकिर ने पीस टीवी के प्रसारण को बंद किए जाने के मामले में सरकार पर कई आरोप भी लगाए। जाकिर नाईक के आरोपों पर केंद्र सरकार ने जवाब दिया है। सूचना प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि पीस टीवी को नियमों को पूरा न करने के कारण बंद किया गया है। पीस टीवी को कभी प्रसारण की अनुमति मिली ही नहीं
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वेंकैया नायडू ने कहा कि हमारे देश में भेदभाव नहीं होता है। यह आरोप पूरी तरह गलत है कि पीस टीवी को इस्लामिक होने की वजह से प्रसारण का अधिकार नहीं दिया गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को हमारी सरकार पर अंगुली उठाने का कोई अधिकार नहीं है।
गौरतलब है कि जाकिर ने सऊदी अरब से स्काइप के जरिये आज संवाददाताओं से बातचीत की। इसमें जाकिर ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाए। साथ ही कहा कि अभी तक उससे पुलिस ने कोई संपर्क नहीं किया है। जाकिर ने कहा था कि आत्मघाती हमलों जैसे हथकंडे देश को बचाने के लिए युद्ध की एक रणनीति के तौर पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं, लेकिन ऐसी परिस्थितियों में जहां इससे निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जाता है, यह निंदनीय है।