बांग्लादेश में ‘पीस टीवी’ के प्रसारण पर लगा प्रतिबंध

0

बांग्लादेश सरकार ने जाकिर नाइक के ‘पीस टीवी’ चैनल पर बांग्लादेश में प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बांग्लादेश के उद्योग मंत्री आमीर हुसैन अमू की अध्यक्षता में रविवार को हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया।
आमिर हुसैन अमू ने बताया कि बांग्लादेश में शुक्रवार को नमाज़ के दौरान दिए जाने वाले भाषणों की भी निगरानी की जाएगी। ताकि ये देखा जा सके कि भड़काऊ भाषण तो नहीं दिए जा रहे।

इसे भी पढ़िए :  बढ़ते प्रदूषण को लेकर NGT हुई सख्त, 10 साल पुराने डीजल वाहनों को बंद करने का दिया आदेश

हम आपको बता दें कि बांग्लादेश का राजधानी ढ़ाका में पिछले दिनों हुए एक आतंकवादी हमले में शामिल आतंकी जाकिर नाइक से प्रेरित बताया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेश सरकार ने पीस टीवी को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया है।

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मेरी हत्या की कोशिश की: BJP सांसद सोमैया

इस हमले के बाद भारत में भी जाकिर नाइक पर कारवाई की मांग लगातार की जा रही है। भारत सरकार ने भी जाकिर नाइक पर जांच के आदेश दे दिए और पीस टीवी के प्रसारण पर रोक लगा दिया है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने संसद में बोले ये 5 झूठ