नाइक ने लगाया NIA पर आरोप

0
नाइक ने लगाया NIA पर आरोप

एनआईए द्वारा इंटरपोल से जाकिर नाइक को रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने को कहे जाने पर नाइक ने NIA पर आरोप लगाया है कि उन्हें मुसलमान होने के कारण जानबूझकर फंसाया जा रहा है। जाकिर नाइक वे शख्स है, जिन पर आतंकवाद को बढ़ावा देने और मनी लॉन्ड्रिंग सहीत कई आरोप लगाए गये है। वह इन दिनों भारत से भागकर सऊदी अरब में नागरिकता लेकर रह रहा है।

इसे भी पढ़िए :  शरीफ भी सईद के साथ

जाकिर नाइक जुलाई 2016 में ढ़ाका में हुए आतंकी हमले के बाद एनआईए के राडार पर आया था। जिसमें आतंकियों ने कहा था कि जाकिर नाइक के भाषण से प्रेरित होकर उन्होंने यह हमला किया है। जिसके बाद नाइक भारत से फरार हो गया था। एनआईए ने 11 मई को इंटरपोल और सीबीआई को पत्र लिखकर रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए कहा जिसके बाद नाइक ने इंटरपोल को अपने जवाब में कहा कि भारतीय जांच एजेंसी उन्हें केवल इसलिए निशाना बना रही है क्योंकि वह मुस्लिम है।

इसे भी पढ़िए :  उरी हमले के सात दिन बाद भी क्यों खामोश है भारत, कब होगी पाकिस्तान पर कार्रवाई ? देखिए, COBRAPOST IN-DEPTH LIVE

एनआईए द्वारा नाइक को रेड कॉर्नर नोटिस देने का मतलब है कि नाइक को एक अंतरराष्ट्रीय भगोड़ा घोषित किया जाएगा और उसे दुनिया भर में किसी भी एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किया जा सकता है। नाइक पर उनके उत्तेजक भाषण, आतंकवादियों को फंड देने और कई करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी ने पहली बार पीएम मोदी की तारीफ की, कहा...

सूत्रों की माने तो इंटरपोल के 10 महीने की लंबी जांच के बाद नाइक के खिलाफ संपर्क किया गया था, जिसके दौरान उनके खिलाफ सभी आरोप साबित हुए हैं और उनकी गैर सरकारी संगठन इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन और पीस टीवी को सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया है। जबकि नाईक के खिलाफ पिछले साल गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Click here to read more>>
Source: aaj tak