बांग्लादेश हमले के बाद से ही धर्म प्रचारक जाकिर नाइक निशाने पर हैं। लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह नाइक की तारीफ करने की वजह से विवादों में हैं। दिग्विजय सिंह ने नाइक को कभी शांति दूत कहा था।
दरअसल साल 2012 का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि दिग्विजय मंच पर बैठे हुए हैं और जाकिर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने नाइक को दुनिया भर में शांति का संदेश देने वाला बताया था। बता दें कि ढाका हमले में शामिल आतंकियों में से दो को जाकिर नाइक के धर्म पर दिए बयानों से प्रेरित बताया गया था। जिसके बाद से नाइक सरकार के रडार पर हैं।
दिग्विजय की इस पर सफाई भी आ गई। उन्होंने कहा कि मैंने वहां कोई गलत बात नहीं की थी। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि वह जिस इवेंट में जाकिर के साथ शामिल हुए थे वो धार्मिक सद्भावना पर आयोजित हुई थी। कॉन्फ्रेंस में इस विषय पर भी चर्चा हुई थी कि इस्लाम आतंकवाद के खिलाफ है। इतना ही नहीं दिग्विजय ने कहा कि अगर भारत सरकार और बांग्लादेश के पास नाइक के आईएसआईएस से संबंध होने के सबूत हैं तो जाकिर के खिलाफ एक्शन लिए जाने चाहिए।
The conference was for Communal Harmony and against Terrorism. Also to explain that Islam is against Innocents being killed.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 7, 2016
If GOI or the Govt of Bangladesh has any evidence against Zakir Naik's involvement with ISIS they should take action against him.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 7, 2016
My speech at conference organised by Zakir Naik is being shown. I spoke against Religious Fundamentalism and appealed for Communal Harmony.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 7, 2016