आंध्र प्रदेश । आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में कर्ज और बीमारी ने एक ही परिवार के चार लोगों की जान ले ली। जिले के एक गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने आज तड़के झील में कूदकर आत्महत्या कर ली।पुलिस ने बताया कि भूलक्ष्मी(45) और उसके तीन बेटों प्रभु प्रकाश(22) अनिल कुमार(20) और प्रेम सागर (17) ने गांव की नमक की झील में कूदकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।पुलिस ने बताया कि आत्महत्या की वजह भारी कर्ज और बीमारी थी। दरअसल भूलक्ष्मी के एक बेटे के दोनों गुर्दे खराब थे। परिवार तो पहले से ही कर्ज में डूबा था, बेटे का इलाज करवाने के लिए परिवार पर कर्ज का बोझ बढ़ता चला गया। कर्ज और बीमारी से मुक्ति पाने के लिए पूरे परिवार ने झील में कूद कर खुदकुशी कर ली।शवों को झील से बाहर निकालकर काकीनाडा के सरकारी जनरल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है।