नई दिल्ली। रिंगिंग बेल्स 8 जुलाई से दुनिया का सबसे सस्ता फोन फ्रीडम 251 का वितरण शुरू करेगी।
रिंगिंग बेल्स के निदेशक मोहित गोयल ने गुरुवार को अपने दूसरे हैडसेट पेश करते हुए कहा, ‘‘हम पहले चरण में ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से 5,000 फ्रीडम 251 फोन की डिलिवरी शुरू करेंगे।’’
उन्होंने दावा किया कि कंपनी 251 रपये प्रति इकाई की कीमत पर दो लाख स्मार्टफोन बेचने को तैयार है, लेकिन इसके लिए उसे सरकार के सहयोग की जरूरत होगी।
गोयल ने दावा कि करीब 30,000 ग्राहकों ने गड़बड़ी के बावजूद फोन के लिए बुकिंग की वहीं 7 करोड़ लोगों ने इसके लिए ‘साइंड अप’ किया था। हालांकि बाद में सरकारी एजेंसियों की गहरी निगरानी के मद्देनजर कंपनी ने इस उत्पाद को वापस ले लिया था।
कंपनी ने इस मौके पर 699 से 999 रपये की कीमत के चार नए फीचर फोन तथा 3,999 से 4,449 रपये की कीमत वाले दो स्मार्टफोन भी पेश किए हैं।
































































