रिंगिंग बेल्स 8 जुलाई से फ्रीडम 251 फोन का वितरण शुरू करेगी

0

नई दिल्ली। रिंगिंग बेल्स 8 जुलाई से दुनिया का सबसे सस्ता फोन फ्रीडम 251 का वितरण शुरू करेगी।

रिंगिंग बेल्स के निदेशक मोहित गोयल ने गुरुवार को अपने दूसरे हैडसेट पेश करते हुए कहा, ‘‘हम पहले चरण में ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से 5,000 फ्रीडम 251 फोन की डिलिवरी शुरू करेंगे।’’
उन्होंने दावा किया कि कंपनी 251 रपये प्रति इकाई की कीमत पर दो लाख स्मार्टफोन बेचने को तैयार है, लेकिन इसके लिए उसे सरकार के सहयोग की जरूरत होगी।

इसे भी पढ़िए :  मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज पर एक साल का बैन, कारोबार करने पर प्रतिबंध

गोयल ने दावा कि करीब 30,000 ग्राहकों ने गड़बड़ी के बावजूद फोन के लिए बुकिंग की वहीं 7 करोड़ लोगों ने इसके लिए ‘साइंड अप’ किया था। हालांकि बाद में सरकारी एजेंसियों की गहरी निगरानी के मद्देनजर कंपनी ने इस उत्पाद को वापस ले लिया था।

इसे भी पढ़िए :  बेटे अबराम के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे शाहरुख खान, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

कंपनी ने इस मौके पर 699 से 999 रपये की कीमत के चार नए फीचर फोन तथा 3,999 से 4,449 रपये की कीमत वाले दो स्मार्टफोन भी पेश किए हैं।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी ने छुड़ाए चीन के छक्के, 'Make in India' ने 'Made in china' को धो डाला, पढ़िए-कैसे?