पंजाब के बठिंडा में शादी में स्टेज पर डांस के दौरान गर्भवती डांसर की गोली लगने से हुई मौत मामले में एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अकाली दल का नेता लकी गोयल हवा में फायरिंग कर रहा था, लेकिन बंदूक पर उसका नियंत्रण छूट गया। जिससे बंदूक गलत दिशा में चल जाती है और वह स्टेज पर डांस कर रही डांसर कुलविंदर कौर के सिर पर लग जाती है जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।। बताया जा रहा है, कुलविंदर दो महीने की प्रेग्नेंट थी।
बता दें शनिवार शाम को पंजाब के बठिंडा जिले में एक शादी समारोह के दौरान यह घटना हुई थी। स्टेज पर डांस कर रही गर्भवती कुलविंदर की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने घटनास्थल से 0.32 बोर की रिवॉल्वर और लकी के दोस्त संजय गोयल की 0.12 बोर की गन जब्त की थी। घटना को लेकर कुलविंदर के पति ने कहा था कि उसे इसलिए उसे गोली मार दी, क्योंकि उसने स्टेज से उतरकर डांस करने से इनकार कर दिया था। हालांकि पुलिस का कहना था कि यह फायरिंग खुशी में की गई थी, लेकिन निशाना चूक जाने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने इस मामले में लकी और संजय समेत सभी चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।