समाजवादी पार्टी में चुनाव चिन्ह की लड़ाई तेज हो गई है। मुलायम और अखिलेश दोनों खेमा साइकिल पर दावा ठोक रहा है। मुलायम सिंह यादव सोमवार को चुनाव आयोग गए और पार्टी चिह्न ‘साइकिल’ पर दावा जताया। इससे पहले मुलायम सिंह यादव ने अमर सिंह और शिवपाल के साथ मीटिंग कर इस मामले पर चर्चा की। अखिलेश गुट पहले ही चुनाव आयोग में हलफनामा दाखिल कर चुका है। 9 जनवरी को चुनाव आयोग के सामने जवाब दाखिल करने का आखिरी दिन था। आज अखिलेश खेमा भी चुनाव आयोग पहुंच सकता है। अखिलेश की ओर से रामगोपाल यादव चुनाव आयोग जा सकते हैं। अखिलेश गुट ने पार्टी सिंबल पर अपने अपने दावे से जुड़े दस्तावेज पहले ही जमा करा दिए हैं।
आयोग ने दोनों पक्षों को अपने-अपने कागजात 9 जनवरी तक जमा करने को कहा था. अखिलेश खेमा पहले ही जरूरी दस्तावेज जमा कर चुका है।
इससे पहले रविवार को मुलायम सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में साफ कहा कि मैं अब भी समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष हूं और शिवपाल यादव सपा के यूपी अध्यक्ष हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रामगोपाल यादव पार्टी से बाहर किए जा चुके हैं, ऐसे में उन्हें अधिवेशन बुलाने का कोई अधिकार नहीं। वहीं सूत्रों से खबर है कि अमर सिंह ने मुलायम सिंह के सामने पार्टी से इस्तीफे की पेशकश की है।