सलमान खान मेरे पैरों में गिरकर नाक रगड़ेंगे तभी बिग बॉस में जाउंगा वापिस: स्वामी ओम

0
बिग बॉस
फाइल फोटो

बिग बॉस सीजन 10 से घर से बाहर होने के बावजूद स्वामी ओम लाइमलाइट में बने हुए है। बिग बॉस से बाहर करने के बाद समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में खुद को भगवान कहने वाले स्वामी ओम ने दावा किया कि शो के होस्ट और बॉलीवुड के दबंग सलमान खान उन्हें वापिस बुलाने के लिए मिन्नतें कर रहे हैं। उन्होंने कहा बिग बॉस के पिछले 9 सीजन की टीआरपी इतनी ज्यादा नहीं थी जितनी की जब तक मैं था तब थी। इस समय शो की टीआरपी जीरो हो चुकी है। इसी वजह से सलमान खान और निर्माता मुझे वापिस वाइल्ड कार्ड के जरिए बुला रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  अर्जुन के साथ रिश्ते पर मलाइका ने किए चौंकाने वाले खुलासे, जान कर सलमान भी रह जाएंगे हैरान

अपनी शर्त बताते हुए स्वामी ने कहा- मैंने उन्हें बोल दिया है कि मैं केवल एक ही शर्त पर वापिस जाउंगा। 10 जनवरी को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में मैं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रख रहा हूं उसमें सलमान खान को मेरे पैरों में गिरकर अपनी नाक रगड़नी पड़ेगी और मुझसे माफी मांगनी होगी। अपने इस बयान के अगले ही पल स्वामी ने कहा कि अगर मुझे वापिस नहीं बुलाया जाएगा तो मैं शो का फिनाले नहीं होने दूंगा। फिनाले के दिन स्टेज पर जाकर मैं सुल्तान को मारुंगा।

सलमान देशद्रोही है इसीलिए मैं 28 जनवरी को एक लाख लोगों को अपने साथ लेकर जाउंगा और उसे स्टेज पर मारकर काला और नीला कर दूंगा। मैं उसे जान से नहीं मारुंगा क्योंकि मैं उसे टॉर्चर करना चाहता हूं। आपको बता दें कि कैप्टंसी टास्क के दौरान स्वामी ओम ने अपने साथी कंटेस्टेंट बानी जे और रोहन मेहरा पर पेशाब फेंक दी थी।

इसे भी पढ़िए :  बिग बॉस विजेता मनवीर गुर्जर आज पहुंच रहे हैं नोएडा, 20 डीजे, 25 बैंड और 1500 गाड़ियों से होगा स्वागत

बता दें इस से पहले स्वामी ओम ने बिग बॉस के स्क्रिटिड होने की भी बात कही थी। स्वामी ओम ने आरोप लगाया कि उन्हें शो के होस्ट सलमान खान और शो के मेकरर्स द्वारा स्क्रिप्ट पर काम करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। स्वामी ओम ने कहा कि उन्हें शो के दौरान वह लोग दवाई के नाम पर ड्रग्स दे रहे थे। स्वामी ओम ने कहा कि वह जब बिग बॉस के घर में पहले दिन पहुंचे थे उन्हें एक ड्रिंक के अंदर ड्रग्स दी गई। जिसके बाद उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रही और उन्होंने स्क्रिप्ट के कहे अनुसार ऐसा करना शुरू कर दिया। वहीं अपनी बढ़ाई करते हुए उन्होंने कहा कि घर में कुछ टास्क देखने के बाद अभिनेता सलमान खान ने उनको एक दिन बुलाकर खुद कहा था कि वह उनसे और अमिताभ बच्चन से भी अच्छी एक्टिंग करते है।

इसे भी पढ़िए :  काले हिरण मामले में सलमान को बरी कराने वाले वकील को मिली जान से मारने की धमकी