जानलेवा इश्क: सड़क पर गर्दन में घोंपा जहरीला इंजेक्शन

0
इंजेक्शन
रवि की फाइल फोटो
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली में बेखौफ बदमाश वारदात को अंजाम देने के लिए नए तरीके इजाद कर रहे हैं। नॉर्थ दिल्ली के सदर बाजार में बीच सड़क पर एक बैंककर्मी को जहर का इंजेक्शन देकर मर्डर कर दिया गया। पुलिस की शुरुआती जांच में जो तथ्य सामने आए हैं वे सनसनीखेज हैं। सुपारी किलर ने एक असफल प्रेमी से डेढ़ लाख रुपये लेकर प्रेमिका के पति की गर्दन में जहर का इंजेक्शन घोंपा। अस्पताल में रातभर तड़पने के बाद उसकी मौत हो गई। दिल्ली में इस तरह हत्या का मामला पहले कभी देखने को नहीं मिला था।

इसे भी पढ़िए :  JNU के लापता छात्र नजीब को दरभंगा में देखे जाने की खबर

सुपारी एक जिम ट्रेनर ने दी थी और किलर फिजियोथेरपिस्ट है। दो तरह का जहर मिलाकर इंजेक्शन घोंपा गया था। अक्टूबर में भी रवि पर इंजेक्शन से वार किया गया था, लेकिन उस समय वह बच गया था। पुलिस ने आरोपी फिजियोथेरपिस्ट और जिम ट्रेनर को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी वारदात प्रेम में असफल होने से जुड़ी बताई गई है।

पुलिस के अनुसार, मृतक रवि सदर बाजार स्थित कोटक महिंद्रा बैंक में कैशियर थे। शनिवार शाम लगभग 7 बजे वह बैंक से घर जाने के लिए निकले। उनके साथ उनका सहकर्मी था। बैंक से कुछ कदम आगे बढ़ते ही किसी ने पीछे से रवि की गर्दन में कोई चीज चुभाई। इसके तुरंत बाद रवि बेहोश होकर गिर गए। हमला करने वाला वहां से भागा। रवि के सहकर्मी ने शोर मचाया। कुछ ही देर में लोगों ने उसे पकड़ लिया।

इसे भी पढ़िए :  मोदी जी खुद अच्छा कर नहीं सकते और हमें भी नहीं करने दे रहे हैं: केजरीवाल

इस बीच रवि को सेंट स्टीफंस अस्पताल ले जाया गया, जहां भर्ती तो कर लिया गया, लेकिन उनकी हालत पर कंट्रोल नहीं किया जा सका। पुलिस को जानकारी मिली तो वह पकड़े गए युवक को अपने साथ थाने ले गई। उसकी पहचान प्रेम सिंह के रूप में हुई। शुरुआत में प्रेम सिंह ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया और पुलिस को बरगलाता रहा। उधर, अस्पताल में रवि की हालत बिगड़ती जा रही थी। रविवार शाम होते होते रवि ने दम तोड़ दिया।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में जब पटाखों से निकलेगा जहर तो दिल्ली सरकार ऐसे कंट्रोल करेगी पॉल्यूशन

अगले पेज पर पढ़िए- क्यों रची थी हत्या की साजिश

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse