जेल में बंद मोहम्मद शहाबुद्दीन ने अपना बदला हुआ स्वरूप दिखाते हुए एक कथित सेल्फी ली है, जिसको लेकर विवाद और बढ़ता जा रहा है। उनकी यह कथित सेल्फी सोशल मीडिया में वायरल हो गई है। सेल्फी पर विवाद खड़ा होने के बाद सीवान के जिला प्रशासन ने जेल के भीतर छापेमारी की। बिहार की सिवान जेल के अंदर नए लुक में आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शाहबुद्दीन की सेल्फी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। जेल के अंदर शहाबुद्दीन की तस्वीरों से एक ओर जहां नीतीश कुमार सरकार असमंजस में है, वहीं दूसरी ओर सिवान जेल की सुरक्षा पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि शहाबुद्दीन के द्वारा नए लुक में ली गई सेल्फ़ी ने बिहार सरकार और जेल की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। सवाल उठता है कि आखिर शहाबुद्दीन के पास मोबाइल फोन कहां से आया और क्या शहाबुद्दीन अब भी जेल के अंदर बड़ी आसानी से अपने लोगों से मिलता-जुलता है?
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश