VIDEO: न्यूज एंकर के सवाल पर फ्लर्ट करते नजर आए शिवपाल यादव, कहा- आपका चेहरा देख खुश हो गया

0
एंकर

समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव और आजतक की एंकर अंजना ओम कश्यप का एक वीडियो यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल पार्टी और परिवार में मचे घमासान के बीच अंजना शिवपाल के यूपी कैबिनेट में मंत्रालय छीने जाने के बाद की प्रतिक्रिया लेने गईं थी। बाइट लेने के दौरान शिवपाल उनके सभी सवालों से बचते नजर आए और उनका ही मजाक बनाने लगे।

इसे भी पढ़िए :  मुलायम सिंह की दूसरी पत्‍नी के बेटे प्रतीक हैं परिवार में कलह की वजह?

अंजना ने उनसे पूछा कि, छवि तो अच्‍छी नहीं जाती न कि आपको विभाग से हटाना? इस पर शिवपाल ने जवाब दिया, ‘देखिए, हम खुश हूं और मुझे…’ कहकर सवाल को टालने की कोशिश की। लेकिन इसके बाद जब अंजना ने बातों को घुमाकर पूछने की कोशिश कि, अरे सर कहां खुश हैं, देखिए न चेहरा। उतर गया है बिल्‍कुल। आप हंस रहे हैं मगर कुछ न कुछ तो परेशानी है। इस पर शिवपाल मुस्‍कुराते हुए कहते हैं, आपको देख लिया, अब तो चेहरा खुश हो गया।

इसे भी पढ़िए :  सपा में तनाव बरकरार, अखिलेश की इफ्तार पार्टी में पिता मुलायम और चाचा शिवपाल नहीं हुए शामिल

अंजना अपना सवाल पूछती हैं, सवाल ये है कि परिवार की कलह ऐसे वक्‍त पर तो आना ठीक नहीं है। अब तो चुनाव करीब है। शिवपाल अंजना की बात काटकर हंसते हुए कहते हैं, अभी आप अखिलेश के पास चले जाओ, वो भी खुश हो जाएंगे। जिसके बाद कमरे में मौजूद सब लोग हंसने लगते हैं।

इसे भी पढ़िए :  अमित शाह ने सपा पर लगाया लूट का आरोप, पढ़िए शिवपाल ने क्या दिया जवाब