नाइटगाउन और स्कार्फ़ पहनकर माशूका से मिलने जाता था आशिक, जानिए कैसे पकड़ा गया

0
नाइटगाउन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पुणे : शादी के बाद अडल्टरी इतनी असमान्य बात नहीं रही, लेकिन यहां तो गजब ड्रामा हो गया। पति, पत्नी और वो का ऐसा ड्रामा कि आप याद रखेंगे। प्रेमिका के साथ रोमांटिक समय बिताने के लिए प्रेमी नाइटगाउन और गले में स्कार्फ पहनकर दंपती के घर में घुसता है, प्रेमिका का पति सो रहा होता है, उसे क्लोरोफॉर्म सुंघाना प्रेमी को महंगा पड़ जाता है। प्रेमी पकड़ा जाता है, पति दुपट्टा खींचता है तो हैरान रह जाता है। बीवी का प्रेमी कोई और नहीं, उसका पुराना नजदीकी दोस्त निकलता है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में गुंडागर्दी की इंतेहा! जिला पंचायत सदस्य ने थाना प्रभारी से की बदतमीजी

शनिवार को खड़क पुलिस ने 44 वर्षीय राजेश घिसुलाल मेहता को अरेस्ट किया जो बिबवेवाड़ी के गंगाधाम चौक पर रहता है, वह एक डिवेलपर है। शिकायतकर्ता बर्तन का कारोबारी है जो अपनी बीवी और दो बच्चों के साथ रहता है। मेहता और उसकी दोस्ती अच्छी थी. मेहता अकसर उसके घर भी आया करता था। पुलिस को शक है कि पहले भी वह शिकायतकर्ता की पत्नी से इसी तरह मिलता रहा होगा।

इसे भी पढ़िए :  कभी संसद में फूट-फूट कर रोये थे आदित्यनाथ, चौंकाने वाली थी वजह
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse