शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया, ‘हाल में सिक्यॉरिटी गार्ड ने बताया था कि मेरी गैरमौजूदगी में मेहता अकसर मेरे घर आया करता है। उसके बाद मुझे अपनी पत्नी और दोस्त के बीच के 7 साल से चल रहे अफेयर के बारे में पता चला। मैं जब भी शहर से बाहर रहता था, वह मेरे घर आता था। मैंने मेहता को मेरे घर न आने के लिए भी कहा था।’
शिकायतकर्ता ने बताया, ‘मेरे संदेह के मुताबिक, मेहता गाउन और स्कार्फ पहनकर आने लगा ताकि पड़ोसी उसे पहचान न पाएं और हमेशा बेहोशी की दवा सुंघाकर पत्नी के साथ अच्छा समय बिताता था।’ हालांकि, बुधवार को मेहता की ऐसी ही कोशिश नाकाम हो गई, पति ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। जब उसे एहसास हुआ कि उसकी चोरी पकड़ी गई तो वह वहां से गालियां देते हुए भागने लगा। घटना के तीन दिन बाद व्यापारी ने अपने दोस्त के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और मेहता के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 323, 504 और 504 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। रविवार को मेहता को हॉलिडे कोर्ट में पेश किया गया और 10 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।