बुरहान वानी जैसे आतंकी दूसरे मौके के हकदार नहीं होते: उप मुख्यमंत्री

0

दिल्ली: जम्मू कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने आज कहा कि बुरहान वानी जैसे आतंकी दूसरे मौके के हकदार नहीं होते।

उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने आज शाम यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘आतंकवादी केवल आतंकवादी होता है, अच्छा या बुरा आतंकवादी नहीं होता। एक आतंकवादी से उसी तरह निपटा जाना चाहिए जिस तरीके से सुरक्षा बलों ने काम किया।’’ उन्होंने कहा ‘‘किसी आतंकवादी को दूसरा मौका नहीं दिया जाता। बंदूक पकड़ कर लोगों को मारने वाले व्यक्ति से इसी तरह निपटना होगा।’’ सिंह से महबूबा के उस बयान के बारे में पूछा गया जिसमें महबूबा ने कहा था कि अगर सुरक्षा बलों को वानी की मौजूदगी के बारे में पता होता तो उसे दूसरा मौका दे दिया गया होता। इस पर सिंह ने कहा कि आतंकवादी दूसरे मौके का हकदार नहीं होता।

इसे भी पढ़िए :  3 घंटे में 8 लोगों ने इस नाबालिग से किया दुष्कर्म, मां-बाप ही करा रहे थे बेटी से वेश्यावृति

उन्होंने कहा ‘‘मुझे नहीं लगता कि :मुख्यमंत्री द्वारा: यह बयान दिया गया होगा। मेरे विचार से वह घटना के बाद उत्पन्न हालात के बारे में बोल रही होंगी कि अगर सुरक्षा बलों को इस बारे में पता होता तो वह उस हिंसा को टालने के लिए ऐहतियाती कदम उठाते जो मुठभेड़ के बाद हुई।’

इसे भी पढ़िए :  परेश रावल बोले, पत्थरबाजों की जगह अरुंधति रॉय को सेना की जीप पर बांध दिया जाएं