बांग्लादेश में तीन सूफी मुस्लिमों पर हमला

0

दिल्ली
बांग्लादेश के पश्चिम में भारत से सटी सीमा पर आठ अज्ञात व्यक्तियों ने तीन सूफी मुस्लिमों पर हमला किया और उनके बाल काट दिए।

दो सप्ताह से भी कम समय में यह दूसरी घटना है। इससे पहले इसी तरह का हमला 17 जुलाई को दो महिलाओं सहित तीन गायकों पर किया गया था जिसमें तीनों घायल हो गए थे।

इसे भी पढ़िए :  भारत को घेरने की कोशिश, चीन ने बांग्लादेश के साथ किए 27 समझौतों पर हस्ताक्षर

पुलिस ने बताया कि जिले के दामुरहुदा उपजिले में आज तड़के अखरा में अज्ञात व्यक्तियों ने हमला किया। हमलावरों ने जुलमोत अली शाह, उनकी पत्नी मोमेना खातून और अन्य व्यक्ति हरेन्द्रनाथ को पेड़ से बांध दिया और प्रताड़ित किया।

जुलमोत ने बताया ‘‘हथियार और देशी बम लिए आठ से दस व्यक्तियों ने मकान पर हमला किया। तब हम सो रहे थे। उन्होंने बिजली काटी, हम तीनों को दो पेड़ों से बांधा और हमें बुरी तरह प्रताड़ित किया।’’ जाते समय हमलावरों ने दोनों मकानों में पेट्रोल डाल कर आग लगा दी।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान बॉर्डर से घुसपैठ कर रहा था संदिग्ध, BSF ने किया ढेर

ढाका ट्रिब्यून ने जुलमोत को यह कहते हुए उद्धृत किया है ‘‘उन्होंने हमें दस दिन के अंदर यहां से चले जाने को कहा है अन्यथा वह हमे मार डालेंगे और मकान को बम से उड़ा देंगे।’’ हमले के दौरान मकान से भाग निकले आठ साल के लड़के ने बाद में उनकी रस्सियां खोली और स्थानीय लोगों को बुलाया।

इसे भी पढ़िए :  ऑस्ट्रेलिया की  सरकार को स्कॉर्पिन का डेटा डिस्क सौंपेगा व्हिस्लब्लोवर

पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।