जाकिर नाइक के NGO से जुड़ी 12 ठिकानों पर छापेमारी, NIA ने जब्त किए 12 लाख रु.

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीमों ने शनिवार(19 नवंबर) को विवादित इस्लामिक धर्मगुरू जाकिर नाइक के एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) के प्रमुख कार्यालय सहित 12 परिसरों में छापेमारी की।इस दौरान एनआईए ने इलेक्ट्रानिक उपकरणों के भंडारण सहित 12 लाख रुपए नकदी, कई अहम दस्तावेज और फाइलें बरामद किए।

इसे भी पढ़िए :  सारदा घोटाले के आरोपी और तृणमूल कांग्रेस के नेता मदन मित्रा को जमानत मिली

एजेंसी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि एनआईए ने आईआरएफ के संस्थापक, अध्यक्ष और विवादास्पद इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाईक और उनके सहयोगियों के खिलाफ शत्रुता को बढ़ावा देने और अपने सार्वजनिक भाषणों और विभिन्न मंचों पर व्याख्यानों के जरिए धार्मिक समूहों के बीच घृणा फैलाने का मामला दर्ज किया है।

इसे भी पढ़िए :  'कांग्रेसी नेता के कहने पर जाकिर के साथ मंच सांझा किया था'- श्री श्री रविशंकर

बयान के मुताबिक, नाइक और उसके सहयोगी मुस्लिम युवकों और आतंकवादियों को उकसाने और भारत एवं विदेश में गैरकानूनी गतिविधियों एवं आतंकवादी कृत्यों को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार है।

इसे भी पढ़िए :  जाकिर नाइक के NGO पर सरकार का शिकंजा, अब चंदा लेने से पहले भी लेनी होगी परमिशन

शनिवार की सुबह शुरू हुई यह छापेमारी देर रात तक चलती रही। दो दिन पहले ही मोदी कैबिनेट ने जाकिर नाईक के एनजीओ को गैरकानूनी संगठन घोषित किया था।