नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीमों ने शनिवार(19 नवंबर) को विवादित इस्लामिक धर्मगुरू जाकिर नाइक के एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) के प्रमुख कार्यालय सहित 12 परिसरों में छापेमारी की।इस दौरान एनआईए ने इलेक्ट्रानिक उपकरणों के भंडारण सहित 12 लाख रुपए नकदी, कई अहम दस्तावेज और फाइलें बरामद किए।
एजेंसी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि एनआईए ने आईआरएफ के संस्थापक, अध्यक्ष और विवादास्पद इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाईक और उनके सहयोगियों के खिलाफ शत्रुता को बढ़ावा देने और अपने सार्वजनिक भाषणों और विभिन्न मंचों पर व्याख्यानों के जरिए धार्मिक समूहों के बीच घृणा फैलाने का मामला दर्ज किया है।
बयान के मुताबिक, नाइक और उसके सहयोगी मुस्लिम युवकों और आतंकवादियों को उकसाने और भारत एवं विदेश में गैरकानूनी गतिविधियों एवं आतंकवादी कृत्यों को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार है।
शनिवार की सुबह शुरू हुई यह छापेमारी देर रात तक चलती रही। दो दिन पहले ही मोदी कैबिनेट ने जाकिर नाईक के एनजीओ को गैरकानूनी संगठन घोषित किया था।